बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..नगर सरकार में उपाध्यक्ष बनने के लिए जोड़ -तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है..हालांकि एक तरफा बहुमत के बाद भाजपा का उपाध्यक्ष बनना तय है..वही नवनिर्वाचित पार्षदों में पुराने चेहरे एक्का-दुक्का ही है..
बलरामपुर नगर पालिका परिषद में नवनिर्वाचित पार्षदों में दिलीप सोनी पुराने चेहरे है..इसके साथ निवर्तमान कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे प्रवीण गुप्ता (बाबू) भी इस बार चुनाव जीतकर नगर पालिका पहुंचे है..नगर पालिका में एल्डरमेन रहे योगेश गुप्ता भी इस बार पार्षद निर्वाचित हुए है..
नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के दौड़ में दिलीप सोनी और प्रवीण गुप्ता का नाम प्रमुख रूप से शामिल है..जबकि संगठन खेमे से पहली बार पार्षद निर्वाचित होने वाले गौतम सिंह का नाम को भी उपाध्यक्ष चुना जा सकता है!..
सूत्रों की माने तो 15 वार्डो वाले बलरामपुर नगर सरकार के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 24 या 25 फरवरी को हो सकता है..इसके पहले ही नगर पालिका उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है..विश्वस्त सूत्र बता रहे की दिलीप सोनी, प्रवीण गुप्ता (बाबू), योगेश गुप्ता, गौतम सिंह के नामों पर पार्टी में चर्चाओं का दौर जारी है..हालांकि अंतिम निर्णय संगठन की ओर से की जानी है!..
बहरहाल नगर पालिका में एकतरफा जीत के बाद भाजपा अपना उपाध्यक्ष बनाने जा रही है..और उपाध्यक्ष की कुर्सी 4 नामों पर केंद्रित है..ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल की राय भी अहम मानी जा रही है..ऐसे में अब देखने वाली बात होगी ..की उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कौन पार्षद काबिज होगा!..