बलरामपुर..जिले के नवपदस्थ डीईओ मनीराम यादव ने आज संयुक्त कार्यालय भवन में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.. डीईओ ने निर्धारित समय पर कार्यालय नही पहुंचने वाले कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की..
दरअसल, शिक्षा विभाग ने हालिया दिनों में डीईओ,डीएमसी,एपीसी, बीईओ के पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नई पदस्थापना की है..इसी कड़ी में बलरामपुर डीईओ मनीराम यादव को पदस्थ किया गया है..
जानकारी के मुताबिक डीईओ मनीराम यादव कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक समय- सीमा की बैठक की तैयारी के लिये आज सुबह जल्दी कार्यालय पहुंच गए थे..और सुबह 10 से 10:30 के मध्य अपने कार्यालय का निरीक्षण किया..इस दौरान उनके अधीनस्थ आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी समय पर कार्यालय से नदारद थे..जिसके बाद डीईओ ने नाराजगी जाहिर की है!.
