जब आग लगी तब खुलासा हुआ..घरेलू गैस चोरी का…

गैस रिफलिंग के दौरान लगी आग, युवक झुलसा, सहमे मोहल्लेवासी, मची अफरा-तफरी

25 से 30 सिलेण्डरों में लगी आग, सिलेण्डर फटता तो आधा दर्जन मकान हो सकता था प्रभावित

एचपी गैस के होम डिलेवर के यहां की घटना

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे एचपी राजा गैस एजेंसी में होम डिलेवरी का काम करने वाले अखिलेश सिन्हा के यहां गैस रिफलिंग के दौरान भीषण आग लग गई। घटना में राजा गैस एजेंसी का एक कर्मचारी झुलस गया। मोहल्लेवासी घटना को देख सहम गये और कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मोहल्लेवासी तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व गांधीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अग्रिशामक यंत्र से 25 से 30 सिलेण्डरों में लगी आग पर काबू पाया। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो 25 से 30 सिलेण्डर फट सकता था, जिससे आसपास के आधा दर्जन मकान व लोग प्रभावित हो सकते थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि हाउसिंग बोर्ड में लम्बे समय से गैस रिफलिंग का कार्य हो रहा है जो लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने यह भी बताया कि होम डिलेवरी करने वाले व्यक्ति चूंकि गैस एजेंसी में ही काम करता है। वह नये सील पैक गैस सिलेण्डरों को अपने घर लाता है और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सभी सिलेण्डरों से गैस निकाल बेच देता है। हालंाकि घटना में झुलसे हुये कर्मचारी का कहना है कि आज सुबह ही आटो खराब हो गया था एवं अखिलेश सिन्हा के माता का देहांत हो गया था, जिसके चलते सिलेण्डर अखिलेश सिन्हा के घर के पीछे गलीनुमा स्थान पर रखा गया था। आहत युवक ने यह भी बताया कि यह हादसा खाना बनाते वक्त गैस लीकेज के कारण हुआ है।

जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नम्बर एलआईजी 55 में रहने वाले अखिलेश सिन्हा जो एचपी राजा गैस एजेंसी में उनका आटो चलता है और वे खुद गैस होम डिलेवरी का काम करते हैं। इनके साथ भगवतपुर शंकरगढ़ का रहने वाला हीरू पैकरा भी कार्य करता है। हीरू पैकरा द्वारा बताया गया कि वह खाना बना रहा था और इसी दौरान गैस लीकेज हुआ और आग पकड़ लिया, जिससे वह झुलस गया। जिस जगह पर आग लगी थी वहां 25 से 30 बड़े-छोटे गैस सिलेण्डर रखे हुये थे, उसमें भी आग पकड़ लिया। गैस सिलेण्डर में व युवक के शरीर में लगी आग को देख मोहल्लेवासियों ने युवक के शरीर में आग लगा देख किसी तरह बुझाया एवं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने ड्राई केमिकल पाउंडर डाल सिलेण्डरों में लगी आग को बुझाया व घर के पीछे गली से बाहर निकाला। मोहल्लेवासियों की मानें तो यहां लम्बे समय से गैस रिफलिंग का कार्य चल रहा था। आग बुझाने व फायर ब्रिगेड की टीम लौट जाने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिलेण्डरों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आगजनी में घायल हीरू का उपचार अम्बिकापुर जिला अस्पताल में जारी है।