क्या? आर्थिक तंगी की वजह से बुनकर ने की खुदकुशी… लॉकडाउन में व्यवसाय बंद होने से था परेशान

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जहाँ बुनकर ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से पहले से परेशान परिजनों में मातम पसर गया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

#कहां की घटना

जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा के कुरदा निवासी सुरारी लाल देवांगन, जो पेशे से बुनकर का काम करता था. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन में व्यवसाय नहीं होने से लंबे समय से परेशान था.

#क्यों कि खुदकुशी

परिजनों के मुताबिक़ व्यवसाय बंद होने से बुनकर सुरारी लाल देवांगन परेशान रहते थे. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. इसी बीच चांपा के हनुमान धारा के पास पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी ही बताया जा रहा है.

फ़िलहाल बुनकर के फांसी पर लटकने की सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुंची. और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.