विधायक पर हुआ मामला दर्ज ,
मुचलके में रिहा हुए विधायक ब्रहस्पति सिंह
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में बन रहे dpc भवन के निर्माण की समीक्षा करने पहुचे रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक ब्रहस्पति सिंह ने भवन निर्माण में लगाईं जा रही ईंटो का विरोध किया था,, दस सितम्बर 2015 को वहा मौजूद मुंशी रामनाथ पिता बंधन कुशवाहा जाम्वन्तपुर ने बलरामपुर थाने में विधायक के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराई थी जिस पर बलरामपुर पुलिस ने ipc की धारा 294, 323, 506, 427, के तहत मामला दर्ज किया था और आज विधायक ब्रहस्पति सिंह को गिरफ्तार कर उन्हें मुचलके में जमानत दे कर रिहा किया गया,
गौरतलब है की बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन ने ईंट बनाने की नई तकनीक शुरू की थी और सरकारी भवनों में भी इन्हें ईंटो का उपयोग किया जाता रहा है,, इन ईंटो की गुणवत्ता के बारे में जहा एक ओर एलेक्स इन ईंटो की तारीफ़ करते नहीं थकते थे वही विधायक बृहस्पति सिंह ने इन ईंटो को गुणवत्ता विहीन बताया था और बस इन्ही ईंटो के इस्तेमाल को लेकर यह मामला गरमाया और प्रार्थी की शिकायत पर आधे घंटे ही सही लेकिन विधायक जी को थाने जाना पड़ गया ,,,