रायपुर. छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी हिस्से सरगुजा संभाग में ठंड की वापसी होने जा रही है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ सकती है. वहीं राजधानी रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं जताई गई है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में हल्की सर्दी और हल्की गर्मी का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी रायपुर में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. यहां अधिकतम तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें – आईआईएम रायपुर में आज से अंतरराष्ट्रीय केस सम्मेलन, वैश्विक मंच पर प्रबंधन शिक्षा के नए प्रयोगों पर मंथन
इसे भी पढ़ें – आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री साय, विभागीय कामकाज की करेंगे गहन समीक्षा
सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर में ठंड का असर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है और सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. बिलासपुर में अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि पेंड्रा क्षेत्र में भी सुबह कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.
पिछले 24 घंटों के मौसम आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं दुर्ग और जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल यही स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें – कथनी किसान हित की, करनी किसान विरोधी… कोल डिपो संचालक को संरक्षण देने के आरोपों में घिरे विधायक
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: बाइक सवार को बचाने में खेत में जा गिरी कार; नशे में होने की आशंका, चालक बाल-बाल बचा
