रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का अहसास बढ़ गया है, वहीं रात का पारा भी सामान्य से ऊपर चढ़ने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा सहित प्रदेश के कुल 14 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. विभाग ने यह भी बताया है कि अगले दो दिनों के भीतर प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: धान लोड ट्रैक्टर से भीषण टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें – Breaking News: लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन
विभाग के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में दो सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद हैं, वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी हो रहा है. इन मौसम प्रणालियों के संयुक्त असर से बादल छाने और हल्की बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. हालांकि 28 और 29 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
बीते दिनों के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं आज रायपुर और आसपास के इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. राजधानी रायपुर में दिन का तापमान लगभग 31 डिग्री और रात का तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें – असर फटाफट: शिकायत के बाद कोल डिपो पहुंची राजस्व विभाग की टीम, जमीन का कराया गया सीमांकन, विधायक भी पहुंचे
इसे भी पढ़ें – Police Transfer: पुलिस विभाग में फेरबदल, ASP और DSP स्तर के 6 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
