रायपुर. नौतपा की झुलसाने वाली गर्मी से बारिश ने थोड़ी राहत दे दी है. नौतपा के पांचवें दिन मौसम बदला और सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई. शुक्रवार रात से ही राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चली. शनिवार सुबह भी तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश हुई. वहीं राजधानी रायपुर के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई.
मौसम विभाग की मानें तो एक सिस्टम छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुई है. इस वजह से कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो केरल में मानसून के दस्तक के बाद मौसम में बदलाव होगा. इस बार मानसून के सहीं समय पर आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जब केरला में मानसून दस्तक देगी तब छत्तीसगढ़ में भी मौसम खुशनुमा हो जाएगा. लोगों को तेज धूप और लू से राहत मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पूर्व अरब सागर और उससे लगे मध्य पूर्व अरब सागर के पास एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है. इसके प्रभाव से केरल में मानसून अपने निर्धारित तिथि 01 जून को दस्तक देने की प्रबल संभावना बन रही है. फिलहाल 30 मई को उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.