रायपुर. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसके संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ ही दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.
बंगाल की खाड़ी में बनी द्रोणिका से बारिश होना बताया जा रहा है. आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में हल्की मध्यम बारिश हो रही है. अन्य क्षेत्रों में भी इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा. इससे पहले भी निसर्ग चक्रवात के चलते प्रदेश में प्री मानसून जैसे हालात बन चुके हैं. प्रदेश में मानसून लगभग जून मध्य में पहुंचता है मगर इस बार चक्रवातों और तूफ़ानों के कारण हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं.