रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा को बीते एक साल में विधानसभा चुनाव के बाद दो उपचुनाव, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी. इसी बीच बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई राज्यों में नए प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति कर सूबे से उठ रही मांगों पर मुहर लगा दी. इसके बाद अब बीजेपी का अलगा अध्यक्ष कौन होगा इस बात की चर्चाएं बीजेपी के राजनीतिक गलियारों में तेज है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम लगभग तय हो चुका है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर लग मुहर लग सकता है ऐसी प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं. बीजेपी आज शाम को नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है. हालांकि अभी भी कई लोगो का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए चल रहा है. अगर विष्णुदेव साय प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाते हैं तो वे दूसरी बार इस पद की कमान संभालेंगे. हालांकि इस पद के लिए कई अन्य नाम भी हैं जिनमें अजय चंद्राकर और धरम लाल कौशिक का नाम सामने आया था मगर धरमलाल कौशिक इस वक्त नेता प्रतिपक्ष का पद संभाल रहे हैं. ऐसे में विष्णुदेव साय का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय दिखाई होता है.