अनिल उपाध्याय, अम्बिकापुर। कोरोना संकट काल मे लॉक डाउन अवधि के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन पढ़ाई तुहर दुआर में शिक्षकों की उदासीनता व बच्चों द्वारा क्लास में भागीदारी न कर पाने के कारण अब बच्चो को पढ़ाई से जोड़े रखने विकासखंड स्तरीय वर्चुअल क्लास शुरू की गई है।
इस संबंध में बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने सभी 14 संकुलों में सभी प्रधान पाठकों व शिक्षकों की बैठक लेकर पढ़ई तुंहर दुआर में वेबैक्स ऐप्प के माध्यम से वर्चुअल क्लास प्रारंभ करने के निर्देश दिये है, साथ ही सभी शिक्षकों को लक्ष्यवेध प्रशिक्षण, पौधारोपण, इंस्पायर अवार्ड हेतु पंजीयन, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, असफल छात्रों का खाता सुधार, जाति-निवास प्रमाण पत्र आदि विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुलों में सभी प्रधानपाठक एवं शिक्षकों की बैठक लेकर कड़ा रुख अपनाने का नतीजा है, कि विकासखँड में लगभग 40 वर्चुअल कक्षाएं विषय शिक्षकों द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें शिक्षकों के साथ साथ बच्चे भी शामिल हो रहे हैं और उनकी भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
शिक्षक बच्चों के घर घर जाकर वेबैक्स ऐप डाउनलोड करा कर बच्चों को वर्चुअल क्लास से जोड़ रहे हैं।बीईओ एवं एबीईओ द्वारा शिक्षकों की ली गई मैराथन बैठक के बाद लक्ष्यवेध प्रशिक्षण में भी शिक्षकों की 80-90% तक भागीदारी हो गई है। खँड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के मध्यान्ह भोजन में बच्चों को ताजी सब्जी भाँजी सहित मौसमी फल मिल सके इसके लिये सभी स्कूलों में मुनगा व पपीता के फलदार पौधे रोपेते हुये उसके सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये।