अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर में युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना शहर के रिंग रोड स्थित फुटपाथ की बताई जा रही है, जहां युवतियां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं. घटना का 1 मिनट 27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कुल सात युवतियां दिखाई दे रही हैं, जिनमें से पांच एक गुट में जबकि दो युवतियां दूसरे गुट में नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलते साफ देखे जा सकते हैं. इस दौरान एक युवक बीच-बचाव करता हुआ दिखाई देता है, जो लड़ाई रोकने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
यह विवाद किसी प्रेम-प्रसंग को लेकर हुआ होने की चर्चा आमजनों के बीच है, हालांकि लड़ाई की वास्तविक वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जहां मारपीट हो रही थी, वहां कई युवक खड़े होकर तमाशा देखते रहे. लड़ाई शांत होने के बाद पांच युवतियां मौके से चली जाती हैं, जबकि दो युवतियां वहीं रुकती दिखाई देती हैं, जिनके साथ वही युवक मौजूद है जो बीच-बचाव कर रहा था.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है, लेकिन स्थान अम्बिकापुर शहर के रिंग रोड का फुटपाथ होना साफ नजर आ रहा है. इस घटना ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है.
इसे भी पढ़ें –
एक खत, एक हादसा और इतिहास.. जिस शख्स ने भारतीय ट्रेनों को दिलाया टॉयलेट
