बलरामपुर.. जिले के कंडा जंगल मे भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल हो गए..जिन्हें कल रात में ही जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने अपने समर्थकों के साथ गांव पहुँचकर ..102 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायलों का इलाज जारी है.वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी अस्पताल पहुँच गया था..
दरअसल जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य के बीचों -बीच बसे ग्राम कण्डा के कुछ ग्रामीण कल शाम गांव के जंगल मे लापता भैसों के झुंड को ढूंढने निकले थे..इसी दौरान रात होने लगी और रात के अंधेरे में भालू ने ग्रामीण जेठू व विजय पर हमला कर दिया..
वही जंगल मे मौजूद अन्य ग्रामीणों के शोर शराबे से भालू मौके से भाग गया..जिसके बाद घायल ग्रामीणों को गांव लाया गया..और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव को घटना की जानकारी दी गई..जिला पंचायत सदस्य भी रात में ही गांव पहुँचे.. और घायलों को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू हुई..102 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया..जहाँ घायलों का इलाज जारी है..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.