युवा महोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं संग ग्रामीणों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

सीतापुर (फटाफट न्यूज़) – अनिल उपाध्याय

Ambikapur News: लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित युवा महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा से सजे स्कूली छात्र छात्राओं संग ग्रामीणों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलेष सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, विशिष्ट अतिथि तिलक बेहरा अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता सदस्य उर्दू एकादमी बदरुद्दीन इराकी मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता मनीष गुप्ता धरमपाल अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र छात्राओं संग ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों को एक मंच उपलब्ध कराना है। जहाँ वो अपनी परंपरागत एवं सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन खुलकर कर सके। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कई ऐसे परंपरागत नृत्य एवं खेल विलुप्त होने की कगार पर है। जो इस आधुनिकता के दौर में अब कही देखने को नही मिलते है। इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि उन विलुप्त होती कलाओं को जीवित किया जा सके। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सामूहिक कर्मा नृत्य,एकल नृत्य,सामूहिक लोक नृत्य,गीत आदि प्रस्तुत किया। इसके अलावा निबंध, वादविवाद, क्विजचित्रकला, पाककला के तहत छतीसगढ़िया व्यंजनों की प्रस्तुति एवं नवाचारी प्रदर्शन भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने अलग अलग प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एलबी सुशील मिश्रा ने किया।इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी समेत सभी संकुल प्रभारी,समन्वयक शिक्षक शिक्षिकायें छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से आये कलाकार एवं दर्शकगण उपस्थित थे।