अम्बिकापुर। सरगुजा के मैनपाट में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की मौजूदगी मे हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद प्रशासनिक अधिकारियो ने महोत्सव मे एडवेंचर स्पोर्टस का जमकर लुफ्त उठाया।
इस दौरान सबसे पहले बारी आई सरगुजा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह की। जिन्होने स्पोर्टस कार ड्रायविंग का जमकर लुफ़्त उठाया..और काफी देर तक कार्यक्रम स्थल के समीप ही स्पोर्टस कार ड्रायविंग करते रहे..लेकिन उसके बाद एसपी आशुतोष सिंह ने ट्रेक से बाहर जाकर कार चलाने की इच्छा जाहिर की।
लिहाजा वो स्पोर्टस कार ड्रायव करते करते पथरीले टीले के ऊपर पहुंच गए..फिर टीले से उतरते समय एसपी साहब की स्पोर्टस कार अचानक अनियंत्रित हो गई..और एसपी साहब की स्पोर्टस कार गड्ढे मे जा घुसी। जिससे एसपी आशुतोष सिंह कार से नीचे गिर गए..फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने आनन फानन मे वहां पहुंच अपने पुलिस कप्तान को गड्ढे से बाहर निकाला।
देखिये वीडियो –