
बलरामपुर. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का नया कारनामा सामने आया है. यह कारनामा भी शिक्षक ने आज ही किया है. बता दें कि, पशुपतिपुर के प्रायमरी स्कूल में पदस्थ है शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह. जिनका स्कूल में मोबाइल से गाना बजाकर छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में थे और स्कूल टाइम में पढ़ाने के बजाय मोबाइल में गाना बजाकर डांस करने में मसगुल थे.
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को सुधारने शिक्षा विभाग कई तरह के प्रयोग करते आ रहा है, लेकिन विभाग के तमाम प्रयोगों पर विभाग के ही नुमाइंदे पलीता लगा रहे है. जिसका ताजा नमूना आज पशुपतिपुर के स्कूल में दिखा.
बहरहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बीईओ से इस मामले की जांच कराई. जिसमें शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह की करतूत सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.
Viral Video: