मुंगेली. प्रदेश में अवैध तरीके से आमजनो से पैसे ऐठने वालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन वावजूद इसके कुछ कर्मचारियों की करतूत सर चढ़कर नाच रही है. सरकार से वेतन पाने के बाद भी कुछ लोगों की जेब ढीली पड़ गई है. ऐसा ही जिले के एक पटवारी कार्यालय का वीडियो वायरल हुआ है..जिसमे दो सरकारी कर्मचारी काम के बदले किसानों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं..
जानकारी के मुताबिक़, वायरल वीडियो जिले के लोरमी तहसील के पटवारी कार्यालय का है. जहाँ दो पटवारी कृष्णा कुलमित्र हल्का नम्बर 39 व सावित्री अंचल हल्का नम्बर 43, किसानों से जमीन के नक्शे और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं..और कम पैसों से बात नही नहीं बनने पर रकम के लिए मोलभाव कर रहे हैं..
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पटवारियों की शिकायत एसडीएम रुचि शर्मा से की गई है. जिसकी जांच करने के लिए एसडीएम में एक टीम गठित की है.
देखिये वीडियो..रिश्वत का खेल..