रायपुर. प्रदेश में कोरोना के 14 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस बात की आशंका थी आज छत्तीसगढ़ के ही बहू बेटियां जो काम पर बाहर गए हुए थे. वापस आते ही उनका जब परीक्षण किया गया तो देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हमारे श्रमिकों में से 14 आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं 6 कबीरधाम से और आठ दुर्ग जिले से हैं.
मैं यही कहूंगा कि हम सब छत्तीसगढ़ वासियों को पूरा हौसला बनाए रखना है. सबको एक साथ रहकर सब को इस चुनौती का सामना करना होगा अभी तो और बहुत लोगों को आना है. और जितनी व्यवस्था शासन की ओर से संभव होगी हम उसकी तैयारी में है. और प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को हम निराश नहीं करेंगे लेकिन संघर्ष के यह दिन है. इस घड़ी में संतुलन बनाए रखिएगा निराश मत होइएगा.