सूरजपुर
कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, जलसंसाधन, आयकट तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के अध्यक्षता में वेटनरी पालिटेक्निक काॅलेज पर्री का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह मरावी, प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, भटगाॅव विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे़, कुलपति छ0ग0 कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रो0 डाॅ0 कर्नल उमेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर श्री अशोक जगते, सूरजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, ग्राम पर्री सरपंच श्रीमती नीता सिंह उपस्थित थे।
शिलान्यास एवं शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वेटनरी पालिटेक्निक के संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में किसानों एवं पशु पालकों के जीवोकोपार्जन एवं आत्म निर्भरता के लिए एक सशक्त माध्यम बताया तथा 67 सीटों वाली वेटनरी पालिटेक्निक की क्षमता आगामी शिक्षा सत्र से 100 सीटर बढ़ाने की घोषणा भी किया गया। उन्होंने कहा कि वेटनरी पालिटेक्निक संस्था छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग से समद्धध है जो पूरे भारत में अपने आप में कृषि एवं पशु पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गाय, बैल पशु पक्षी प्रकृति के श्रृगार है इनका संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा कर्तव्य बनता है इसी उद्देश्य से सूरजपुर जिले में वेटनरी पालिटेक्निक संस्था का शुभारंभ किया गया है जिसके माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि एवं डेरी के क्षेत्र में नवीन योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया तथा कृषि स्नातक बेरोजगार युवकों को कृषि यंत्र खरीदी एवं डेयरी के माध्यम से मिलने वाले शासकीय अनुदान के बारे में भी बताया।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंच के माध्यम से ग्राम पंचायत सिलफिली को सब्जी मंडी के रूप में विकसित करने के लिए 50 लाख रूपये की प्राथमिक स्वीकृति तथा जिले में 50 एकड़ शासकीय भूमि उपलब्धता पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की भी घोषणा की गई तथा श्री राम कृपाल साहू द्वारा जिले में कृषि महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर में स्नातक कृषि संकाय की कक्षाएं संचालित कराने की मांग पर घोषणा की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री राम सेवक पैकरा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए आज का दिन इस लिए महत्वपूर्ण है जहाॅ हमें बेटनरी पालिटेक्निक जैसी संस्था इस जिले को मिला है कार्यक्रम को सरगुजा के सांसद कमलभान सिंह एवं प्रेमनगर के विधायक श्री खेल साय सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति कर्नल उमेश कुमार मिश्र, कुल सचिव तथा वेटनरी पालिटेक्निक के प्राचार्य एवं आर.के. शुक्ला, पूर्व पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री भीम सेन अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरीश गुप्ता, कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत बंसल, श्री राम कृपाल साहू, प्रदेश के व्यपारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रभ् बाबू लाल अग्रवाल, मुकेश गर्ग, जिला महामंत्री राजेश महालवाला, जिला पंचायत सदस्य भूलन सिंह, विजय प्रताप सिंह, रितेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, पर्री ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती निता सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
वेटनरी पालिटेक्निक संस्थान द्वारा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन श्री राम सेवक पैकरा, श्री कमल भान सिंह सांसद सरगुजा, विधायक द्वय श्री खेल साय सिंह, पारसनाथ राजवाडे़, आर.के. शुक्ला एवं कलेक्टर सूरजपुर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय को साल श्रीफल एवं स्मृति चिंन्ह भेंट किया गया।