बिना सूचना के मुख्यालय से ग़ायब रहना..लेबर अफ़सर को पड़ा भारी.. कलेक्टर ने किया सस्पेंड

कांकेर. जिले में पदस्थ सहायक श्रम पदाधिकारी को मुख्यालय छोड़कर बाहर जाना महंगा पड़ गया है. मुख्यालय में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

दरअसल कोरोना वायरस (COVID-19) से उत्पन्न परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में संकटापन्न पंजीकृत श्रमिको एवं कर्मकारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा कई निर्देश भी जारी किए गए हैं.

इन निर्देश के संबंध में सहायक श्रम पदाधिकारी से पंकज बिजपुरिया से संपर्क किया गया. तो पता चला कि वो मुख्यालय से बाहर हैं. जिसपर कलेक्टर केएल चौहान ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.