शराब छुड़ाने की दवाई से दो की मौत के बाद वैद्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर- (कृष्ण मोहन कुमार) बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़से में कथित वैध द्वारा शराब की लत छुड़ाने दी गई दवाई के सेवन से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर वैध को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खोड़रो के तुरीदार पारा निवासी जीतन राम केरकेट्टा विगत दो वर्षों से वैध का काम करता था, तथा वह शराब की लत छुड़ाने का भी दावा करता था, वही उसने अम्बिकापुर निवासी फ्रांसिस लकड़ा को शराब की लत छुड़ाने की दवा दी थी, और फ्रांसिस की यह लत छूट गई थी, तब फ्रांसिस अपने अम्बिकापुर निवासी दो पड़ोसी राजेश चोराठ, जशुमन चोराठ को शराब की लत छुड़ाने 21 मई को लेकर कथित वैध के पास लेकर आया था, और जीतन राम ने उक्त दोनों लोगो को धतूरा नामक बीज को पीस कर उसका घोल पिलाया और दावा किया था कि उनके शराब पीने की लत छूट जाएगी, जिसके बाद सभी लोग वापस अम्बिकापुर चले गए थे, जहाँ दोनों लोगो की तबियत बिगड़ने लगी जिन्हें 22 मई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, और दोनों की मौत हो गई थी।
वही परिजनों ने कथित वैध जीतन राम और फ्रांसिस लकड़ा के विरुद्ध राजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की थी, मृतको के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीतन राम और फ्रांसिस लकड़ा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जीतन राम को गिरफ्तार कर लिया है, और फ्रांसिस लकड़ा की पतासाजी कर रही है।

Random Image