अम्बिकापुर। उदयपुर, लखनपुर ब्लॉक के पुटा, रामनगर, लक्ष्मणगढ़, उदयपुर में रविवार की दोपहर दो बजे बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचाई। जिससे वहां के किसानों की फसलों को काफी ज्यादा मात्रा में नुकसान पहुंचा है। आंधी की तरह अचानक आये ओलावृष्टि से क्षेत्र के सड़कों में दो इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है।
इस ओलावृष्टि के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है कि वह अपने फसल की भरपाई कैसे करेंगे ? किसानों द्वारा गेहूं का फसल लगाया गया था उसे काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही टमाटर, मटर, गोभी और अन्य सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के साथ आये आंधी तूफान से कई घरों के सीट भी उड़ गये हैं।
काफ़ी ज्यादा मात्रा में फसलों को हुए नुकसान के बाद किसानों ने इसकी भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। फिलहाल बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने ठंड के साथ मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है।