जगदलपुर.. इन दिनों प्रदेश के प्रवास पर केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला छत्तीसगढ़ पहुँचे हुए है..और उनके इस प्रवास का मुख्य केंद्र वामपंथी उग्रवाद समस्या है..वही आज केंद्रीय गृह सचिव बस्तर मुख्यालय में राज्य के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है..
बता दे की बस्तर मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्टोरेट में स्थित प्रेरणा कक्ष में केंद्रीय गृह सचिव वामपंथी उग्रवाद से सम्बंधित मुद्दों पर उच्चस्तरीय बैठक ली है..इस बैठक मे आईबी के निदेशक अरविंद कुमार,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक राजीव भटनागर,राज्य के मुख्य सचिव सुनील कुजूर,अपर मुख्य सचिव(गृह) सीके खेतान,अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आरपी मण्डल,बस्तर कमिश्नर, बस्तर आईजी समेत सम्भाग के सभी जिलो के कलेक्टर व एसपी ,सीआरपीएफ के आईजी ,डीआईजी ,कमांडेंट मुख्य रुप से मौजूद थे..