अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध छेड़े गये अभियान में स्थानीय पुलिस ने एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में केसरा-कापू रोड़ में नाकाबंदी कर दो बाइक सवार युवक को दो किलो सौ ग्राम गाँजा समेत गिरफ्तार किया है। युवको के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रतनपुर, लऊँडांड थाना कापू निवासी रामलोचन रात्रे आ. सखाराम सतनामी उम्र 40 वर्ष एवं बसंत कुमार चौधरी आ. नानसाय उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हिचुवा थाना कापू जिला रायगढ़ अवैध रूप से गाँजा खपाने हेतु ग्राहक तलाश रहे थे।इसकी खबर लगते ही मैनपाट पुलिस एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में पत्तासजी करते हुये केसरा-कापू रोड़ पहुँची। जहाँ नाकेबंदी के दौरान कापू की ओर से आ रही बिना नम्बर की बाइक को रोक कर युवकों के बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को युवको के बैग से 10 हजार 5 सौ कीमत का दो किलो सौ ग्राम गाँजा मिला जिसे जब्त कर पुलिस आरोपी युवको को बाइक समेत गिरफ्तार कर थाने ले आई।
पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध अवैध रूप से गाँजा का कारोबार करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत अपराध दर्ज करते हुये न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, एसआई धीरेंद्र नाथ दुबे, सुरजीत पाल, अमित टोप्पो, बहाल पैकरा, मकर ध्वज, नवीन खलखो और अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।