कवर्धा. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के बाद राज्य की सीमाओं पर नज़र रखी जा रही है. बेरियरों में अधिकारियों की तैनाती की गयी है. जिससे किसी दूसरे राज्य का धान यहां खपाया नहीं जा सके. इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस और खाद्य विभाग ने दो ट्रक से भारी मात्रा में धान ज़ब्त किया है.
जानकारी के अनुसार थाना कुकदुर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बीती रात पौलमी बेरियर में दो ट्रकों की तलाशी ली. जिसमे धान लोड था. जिसके संबंध में ट्रक चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया.
दोनों ट्रक से 40 किलो के बोरी में कुल 1220 बोरी धान जब्त किया गया है. जिसे इलाहाबाद से भाटापारा-बलौदाबाजार लेकर जा रहे थे.