रायपुर. रायपुर के माना स्थित शराब भट्टी पर फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर जबरन शराब पीने और वसूली करने वाले 2 पुलिस आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिनमें आरक्षक राकेश शर्मा और सत्येंद्र राठौर के खिलाफ माना थाने में मामला दर्ज हुआ. प्रतिरूपण और गाली गलौज की धाराओ में यह मामला दर्ज किया गया. दोनो आरक्षक 1st बटालियन और 4थीं बटालियन के जवान है.
दोनो आरोपी आरक्षकों को माना पुलिस ने हिरासत मे लिया है. यह पूरा मामला माना थाना इलाके का है.
जानकारी के अनुसार इन दोनों रक्षकों द्वारा कई बार आबकारी अधिकारी बनकर शराब ठेके में पहले भी वसूली की जा चुकी है. बीते दिनों इनके द्वारा रायपुर के माना स्थित एक शराब ठेके में आबकारी अधिकारी बनकर शराब की मांग की गई साथ ही पैसों की गई. शराब भट्टी में इनके द्वारा जबरन अंदर घुसकर शराब ली गई वहीं खुद को फर्जी आबकारी अधिकारी बताते हुए शराब भट्टी से पैसों की मांग की गई. शराब दुकान के मैनेजर द्वारा पता करने पर जानकारी मिली कि यह दोनों फर्जी अधिकारी हैं जिसके बाद उनकी शिकायत थाने में की गई और उन्हें गिरफ्त में लिया गया.