तीन लाख के गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार.. उड़ीसा से बनारस ले जा रहे थे गांजा

महासमुंद. जिले के सिंघोड़ा पुलिस के NH-53 पर रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफ़लता मिली है. पुलिस ने 65 किलो अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है..

जानकारी के मुताबिक़, बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रहे..एक सिल्वर कलर की मारुति सुजुकी SX4.. कार क्रमांक CG04/CZ/4200 को रोकने पर (1) चालक श्याम साहा पिता सीताराम साहा, उम्र 24 साल, निवासी अट्टा थाना सेक्टर 27 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उप्र तथा (2) सूरज कुमार पाल पिता तुमन पाल, उम्र 18 साल, निवासी धुमरायपुरा थाना औधोगिक क्षेत्र बक्सा जिला बक्सा बिहार के द्वारा मारुति सुजुकी SX4 कार के डिक्की के नीचे लोहे का बना चेम्बरनुमा बॉक्स में अलग-अलग 13 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा.. कुल 65 किलो.. कीमत लगभग 03 लाख 25 हजार रूपये का छुपाकर अवैध रूप से भवानीपटना उडीसा से बनारस उप्र.. ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये, नगदी रकम 3000 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली मारुति सुजुकी SX4 कार कीमती 03 लाख रूपये को जप्त कर.. आरोपियों के द्वारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 129/19 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया..

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एसडी बघेल , प्रधान आरक्षक अश्वनी मारकंडे, आरक्षक सरोज बारीक, सुशांत बेहरा, प्रशांत सागर, चितरंजन प्रधान, शोभा वर्मा, रमाकांत त्रिपाठी , श्रीकांत भोई, सुधीर प्रधान, अजय ब्रम्हे, आनंद बाघ सक्रिय रहे..