रायपुर : राज्य के बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले में बर्डफ्लू से दो कौआ और एक कबूतर के मरने की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल द्वारा की गई है।
छत्तीसगढ़ से 11 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य कुल 13 सेम्पल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल भेजा गया था, जिसमें 6 कबूतर, दो कौआ, एक बगुला सहित अन्य सेम्पल शामिल है।
जांच रिपोर्ट में बस्तर जिले से भेजे गए मृत एक कौआ, एक कबूतर में एच 5 एन 8 एवियन इन्फल्यूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसी तरह दंतेवाड़ा जिले से भेजा गया एक कौआ का सेम्पल भी पाॅजिटिव पाया गया है।