कोरबा : एसपी ने पसान थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को ढाबा संचालक से मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया है। ढाबा संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। मामला सही पाए जाने के बाद दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक 14 जनवरी की रात पसान थाना में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र पटेल व विजय बंजारे डायल 112 के ड्राइवर के साथ प्रिंस ढाबा गए। वहां शराब पीने के लिए डिस्पोजल व ग्लास की मांग करने लगे। जब ढाबा संचालक नरेंद्र जायसवाल ने वहां शराब पीने से मना किया। तो आक्रोशित होकर आरक्षकों ने संचालक की पिटाई कर दी।
मारपीट से क्षुब्ध ढाबा संचालक ने लिखित शिकायत कर आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की थी। रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरक्षक को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है।