रायपुर..प्रदेश में कल से ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू हुई है..अब उसी शराब बिक्री को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया है..जहाँ एक ओर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है..तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार कर एक के बाद एक लगातार 4 ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर निशाना साधा है..
बता दे कि प्रदेश सरकार के ऑनलाइन शराब बिक्री के निर्णय के बाद से विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली थी..कल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा तो आज भला भाजपा कैसे पीछे रह सकती थी..
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा की @rahul Gandhi जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है,काश आपको यहाँ की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती।
– टेस्टिंग के लिए लाइन,
– अस्पताल के लिए लाइन,
– आक्सीजन के लिए लाइन,
– इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन,
– वैक्सीन के लिए लाइन, बस दारू “ऑनलाइन” यही है कांग्रेस की पहचान..
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन के इस एक ट्वीट के बाद तो कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक लगातार 4 ट्वीट किये गए..और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी और डॉक्टर रमन सिंह पर निशाना साधा गया..कांग्रेस ने ट्वीट कर तंज भी कसा.. रमन सिंह क्या चाहते है कि मोदी के रास्ते चले छत्तीसगढ़..
बहरहाल प्रदेश की सियासत में यह कोई पहला मौका नही है..जब किसी मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में ट्विटर वार छिड़ा हुआ हो..लेकिन ऑनलाइन शराब बिक्री ने जो सियासी गलियारों में आग लगाई इसे ठंडी होने में शायद समय लगे!..