अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..जिले के उदयपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3460 रूपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर पुलिस टीम रात्रि गश्त में निकली हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम नुनेरा में कुछ जुआरी स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे है. सुचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर. 01. गणेश राम, ग्राम रिखी 02. सूरज, ग्राम शिवपुर, 03. ओम प्रकाश, ग्राम नुनेरा 04. देवेन्द्र कुमार, ग्राम शिवपुर से 1210 रूपये व् तास के 52 पत्ते बरामद हुए. इसी तरह ग्राम नुनेरा में ही हरिजनपारा आंगनबाडी के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे. 01. नान्हु दास, ग्राम सलका 02.सुखराम सिंह, ग्राम रजबांध 03. प्रकाश दास, ग्राम रिखी, 04.अजय दास, ग्राम रिखी 05. बाबुलाल, ग्राम सलका, 06. उत्तम सिंह, ग्राम रिखी, 07. दिलभरन, ग्राम सिधमा 08. राजू, ग्राम सलका से कुल 2250 रूपये और ताश के 52 पत्ते बरामद हुए.
पकडे गए सभी 12 आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा (13) जुआ एक्ट की करवाई कर रही है.