प्रतिबंधित अवधि में जारी हुई स्थानांतरण सूची…मुख्य सचिव से शिकायत…

[highlight color=”black”]कोरिया[/highlight] [highlight color=”red”]”सोनहत से राजन पाण्डेय”[/highlight]

 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिबंधित अवधि में स्थानांतरण आदेश जारी किये जाने के मामले में कांग्रेस के जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेष सचिव गुलाब कमरो ने मुख्य सचिव कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन को षिकायत पत्र सौप कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। उल्लेखनीय है की है स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा 10 जून को स्थानातरण आदेष जारी किया गया था जबकी शासन द्वारा 11 जून को स्थानांतरण पर प्रतिबंध हटाया गया था। मुख्य सचिव कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद गुलाब कमरो ने जानकारी देते हुए बताया की सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 जून को स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाया इससे सपष्ट होता है की 10 जून को जब विभाग ने आदेष जारी किया तब प्रतिबंध लगा हुआ था। कमरो ने बताया की प्रतिबंधित अवधि में स्थानांतरण आदेष जारी करने के लिए मुख्यमंत्री के समन्वय में निर्णय लेना था लेकिन विभाग ने ऐसा नही किया । इसी क्रम में कमरो ने आरोप लगाते हुए कहा की कई जिला स्तरीय कर्मचारीयों को  दुसरे जिले में जिला षिक्षा अधिकारी के विकल्प पर भेजा गया है ऐसे में उनकी वरिष्ठता भी प्रभावित हो सकती है। उन्होने इस स्थानांतरण आदेष की जांच करने की मांग करते हुए कहा की वर्तमान में जारी स्थानांतरण आदेश मुख्य भूमिका उप संचालक संलग्न मंत्री बंगला, तत्कालिक सचिव एवं उनके स्टाफ संयुक्त सचिव अवर सचिव एवं अनुभाग अधिकारीयों की है जिस पर जांच अति आवश्यक है।

[highlight color=”blue”] नेट पर नही डाला गया [/highlight]
कमरो ने जानकारी देते हुए बताया की विभाग में 10 जून के दिनांक पर कई स्थानांतरण आदेश जारी हुए जिसे न तो कही भेजा गया और न ही नेट पर डाला गया और सभी संबंधित कर्मचारीयों को व्यक्तिगत आदेष दिये जा रहे है। कमरो ने सभी नस्तियों के जांच की मांग किया है।