रायपुर. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए झांकी निकाली है. शहर के सभी पॉश कालोनियों में झांकी के ज़रिए जागरूकता फैलाई जा रही है. मास्क लगाने, अनावश्यक न घूमने, और कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का संदेश दिया जा रहा है. झांकी में कोरोना के पुतले के साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा बचाव के उपाय को दर्शाया गया है.
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह नई पहल देखने को मिली है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस झांकी को पूरे शहर में घुमाया जा रहा है साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से संदेश भी दिया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाने, व्यर्थ ही ना घूमने और कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है.