रायपुर। विश्व में अब तक कुल 21294845 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 761779 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 1919842 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 676900 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 50921 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 427209 (RTPCR . 318737 + TrueNat – 32115 + Rapid Antigen Kit – 76357) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 15993 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 10598 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 5247 मरीज सक्रिय हैं ।
• आज के नए 372 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14 14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 07-07, जांजगीर- चांपा , दंतेवाडा, सुकमा से 05-05, जशपुर से 04, बालोद, कोरिया व बस्तर से 03-03 बेमेतरा कबीरधाम, धमतरी व सूरजपुर से 02-02, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।