जल संसाधन संभाग एक व दो में EOW का छापा…कार्यालय सील किये जाने के बाद खोजे गए दस्तावेज..
2015-16 में चहेतों को टेंडर दिए जाने की शिकायत पर होगी जांच..50-60 करोड़ के लगभग 10 टेंडरो में अनियमितता का मामला..
कई चर्चित अधिकारियो के नाम हो सकते है खुलासे
अम्बिकापुर–देश दीपक “सचिन”
अम्बिकापुर संभाग मुख्यालय में जलसंसाधन विभाग के कार्यालय संभाग क्रमांक-1- और संभाग क्रमांक-2- को गुरुवार की शाम राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सील कर दिया था जिस पर शुक्रवार को जांच करते हुए जांच दल ने आवश्यक दस्तावेज जप्त कर लिए है। जप्त दस्तावेजो को जांच के लिए जांच टीम अपने साथ ले जाएगी। विदित हो की गुरुवार की शाम इस टीम ने जलसंसाधन विभाग के संभागीय कार्यालय के सभी प्रमुख कक्षों को सील कर दिया था और शुक्रवार को जांच कर के आवश्यक दस्तावेज तलाश लिए है। गौरतलब है की कुछ ठेकेदारों के द्वारा शिकायत की गई थी की वर्ष 2015-16 में जल संसाधन विभाग द्वारा जारी किये गए लगभग 10 टेंडरो को मनमाने ढंग से नियमो का उलंघन कर के अपने चहेते ठेकेदारों को अधिकारियों द्वारा दिया गया था जिससे लगभग 50-60 करोड के काम का मामला सामने आया है।
इस सम्बन्ध में राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के अरविद कुजूर ने बताया की शिकायत पर जलसंसाधन के सभी कार्यालायो को सील किया गया था और आवश्यक दस्तावेज तलास लिए गए है। इन्होने बताया की ठेकेदारों के द्वारा शिकायत की गई थी की वर्ष 2015-16 में जारी किये गए टेंडरो में अनियमितता की शिकायत की जांच के लिए यह कार्यवाही की है। श्री कुजूर ने यह भी बताया की इस मामले में जलसंसाधन विभाग के एस.के.पाठक, पी.एस.जांगडे, ओ.पी.चंदेल, यु.एस.राम के नाम सामने आ रहे है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही हकीकत का पता लग सकेगा। बहरहाल EOW की टीम की जांच समाचार लिखे जाने तक जारी थी इस मामले में जांच के बाद बड़े खुलासे भी हो सकते है।