रायपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में वृहत स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा और कला के प्रदर्शन के लिए विशेष अवसर और एक अच्छा मंच मिलेगा. युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. युवा महोत्सव ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की थीम पर आधारित होगा. युवा महोत्सव में भारतीय संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन किया जाएगा.
युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है. युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, तात्कालिक भाषण, सुगम संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. युवा महोत्सव में प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. विकासखंड स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त युवाओं को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी. इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने की पात्रता होगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में खण्ड, जिला एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. यह महोत्सव विकासखण्ड मुख्यालयों में 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य, जिला मुख्यालयों में 15 नवम्बर से 15 दिसंबर के मध्य और राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय महोत्सव 12 से 14 जनवरी के मध्य आयोजित किया जाएगा. युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.