
बलरामपुर। सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को कोदौरा रेंज के लूरगी बीट अंतर्गत ग्राम सरगावां में वन अमले ने बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक व्यक्ति के घर से साल चिरान के 20 नग इमारती लकड़ी तथा लकड़ी चीरने के 03 औजार बरामद किए गए। जप्त लकड़ी की कुल राशि लगभग 20,000 रुपये आंकी गई है।
सूचना मिलते ही उप निदेशक, एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य बी. एस. भगत के मार्गदर्शन में रेंजर कोदौरा विनय टंडन के नेतृत्व में टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। टीम ने गांव के निवासी जेम कुजूर (पिता सैमुएल कुजूर) के घर पर छापेमारी की और अवैध लकड़ी समेत औजारों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
वन विभाग द्वारा जप्त वनोपज की ज़ब्ती की कार्रवाई कर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी वनोपज को डिपो में सुरक्षित परिवहन करा दिया गया है।
अतिक्रमण पर भी लगी लगाम
वन विभाग ने कार्रवाई के दौरान सेमरसोत अभ्यारण्य के पी–471 और पी–34 क्षेत्र की वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयासों को भी विफल किया। अवैध कब्जा किए गए सभी हिस्सों को खाली करा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: विद्युत विभाग का कड़ा एक्शन, बकायादारों पर गिरी गाज, 23 कनेक्शन काटे गए
Chhattisgarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच युवकों की दर्दनाक मौत




