Weather Alert : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना…

रायपुर। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, आजमगढ़, जमुई, दुमका, कनिंग और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर है साथ ही इसका अक्ष 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर है।

कल दिनांक 14 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के मध्य भाग में मध्यम से भारी वर्षा होने की ज्यादा संभावना है।

आज प्रदेश के बस्तर संभाग में और उससे लगे हुए जिले में भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है।

IMG 20200713 162412