अंबिकापुर चार पहिया वाहनों की चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश, करते हुए सरगुजा पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है इनके पास से दो स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया है । पुलिस के अनुसार यह अंतरराज्यीय गिरोह है जो विशेष तरह कि बनाई गई चाभी से वाहनों की चोरी करते थे।इतना ही नहीं चोर स्कार्पिओ वाहन में भाजपा का झंडा जिसमे प्रधानमंत्री का फोटो लगा रहता था का उपयोग करते थे ताकि इनकी वाहनों को कही पर रोका ना जा सके इसके पीछे अपने आप को कही न कही बी जे पी कार्यकर्त्ता बताने की कोसिस हो रही थी , सरगुजा जिले में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संभाग आईजी हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक आर एस नायक के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई।
जिसके बाद संभावित जगह पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया । जिसमे सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गुतुर्मा से चोरी हुई स्कार्पियो वाहन के साथ एक संदिग्ध स्कॉर्पियो अंबिकापुर के भारत माता चौक पर खड़ा देखा गया। और पूछताछ करने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई..बहरहाल पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की पूछताछ जारी है.. इस कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना सीतापुर से निरीक्षक विनय सिंह बघेल सहित अनिल पाण्डेय, रामाधार भास्कर, धनेश्वर पैकरा, रमेश कुमार.. क्राइम ब्रांच से सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह सहित विनय सिंह, राम अवध सिंह, धीरज गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, ब्रिजेश राय, विकास सिंह, मनीष यादव, जितेश साहू, अमित विश्वकर्मा, दशरथ राजवाड़े, अजय थावाईट, संजय एक्का तथा साइबर सेल की अहम् भूमिका रही है..