कोरिया. अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर शख़्त कार्रवाई करने के सरकार के आदेश के बाद भी कुछ जगह ऐसे हैं. जहां विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह नदियों में रेत का अवैध तरीके से परिवहन करने का खेल जारी है. और इनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इसी बीच विभागीय अधिकारी जो काम नहीं कर सके वो खुद विधायक ने कर दिया और अपने काम को लेकर सुस्त पड़े अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक़, जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक अम्बिका सिंहदेव ने आज चिरमी स्थित गेज नदी से अवैध उत्खनन कर रहे 10 ट्रैक्टर और 5 मिनी हाइवा को पकड़ा. और संबंधित विभाग के लापरवाह अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई.
उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को बिल्कुल भी बढ़ावा नही दिया जाएगा, क्योंकि नदियों को बचाना है. विधायक के फटकार के बाद पकड़े गए ट्रैक्टर और मिनी हाइवा पर कार्रवाई की जा रही है.