बालौदाबाजार. जिले के लवन थाना क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह दुर्लभ प्रजाति का एक वन्य जीव ग्रामीणों को मिला. ग्रामीणों ने उसे गांव के खेत में पाया. जिसके बाद उस वन्य जीव की पहचान नहीं होने पर ग्रामीणों ने उस वन्य जीव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद पुलिस ने वन विभाग को मामले में जानकारी दी. और मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दुर्लभ वन्य जीव को अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग की टीम अब उस जीव की पहचान करने में जुट गया है.
बताया जा रहा है की लवन से कुछ दुरी पर जंगली क्षेत्र हैं जहाँ से कभी-कभी जंगली जानवर सहित कई दुर्लभ प्रजाति गांव की ओर आ जाते हैं. इसी परिपेक्ष्य में यह दुर्लभ वन्य जीव बरामद किया गया है. जिसकी वन विभाग द्वारा पहचान करने की कोशिस की जा रही है.