अम्बिकापुर प्रतापपुर
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम धरमपुर के अरूण सिंह के बाड़ी में लगा चंदन पेड़ को अज्ञात चोर काट कर ले गए।
धरमपुर , प्रतापपुर मेन रोड पर वन विभाग के बेरियार से 50 मीटर की दूरी पर चंदन पेड़ की चोर हो गयी और वन सर्कील के अधिकारी कर्मचारी भी वही पर निवास करते है पर किसी को भनक भी नही लगीं ।
पुलिस चौकी खड़गवाँकला चोरो की पता करने में लगी है। धरमपुर वन विभाग कार्यालय एवं वनोपज जाँच नाका के सामने से बेश कीमती चंदन कि लकड़ी कॊ लकड़ी तस्करो ने पार कर दिया मगर विभाग कॊ भनक तक नही लगा तो ईन अधीकरीओ के मत्थे जंगल कितने सुरक्षित होंगे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है इससे 2 वर्ष पूर्व भी लाल संतोष सिंह के घर के सामने से चंदन के पेड़ कॊ तस्करो ने काट दिया था मगर ले जा नही पाये थे करीब एक लाख रुपये का थी चंदन की लकड़ी । रेंजर अनिल सिंह ने चर्चा दौरान कहा कि आप के द्वारा ही पता चला रहा है कि चन्दन का पेड़ काट कर चोर लगाये है पता करवाता हु । आरोपियों के मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।