बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) बिजली विभाग के के द्वारा बिजली के बिल में गड़बड़ी मेंटनेंस के नाम पर घंटो बिजली बंद रखने जैसी लापरवाही के मामले तो आपने बहोत सुने होंगे. लेकिन इस बार तो इस सुस्त और लापरवाह विभाग ने हद ही पार कर दी है. ताजा मामला सूरजपुर जिले का है जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जिन्दगी पर संकट आ गया है.. रामनगर गाँव में बिजली का खम्भा एक महीने से टूट कर जमीदोज हो चुका है और खतरनाक बिजली का करंट उसमे दौड़ रहा है. कई बार विभाग को सूचना देने पर भी उसे सुधारने कोई नहीं आया तो ग्रामीणों ने खुद लकड़ी के खम्भे लगा कर बिजली तो चालू कर ली पर मौत का ख़तरा टला नहीं है.
दरअसल सूरजपुर जिलान्तर्गत ग्राम रामनगर के धवरापारा में दुर्गा सिंह के घर के पास महीने भर से एक बिजली खम्बा टूटकर धरासायी पड़ा है, और ग्रामीणों ने इसकी खबर विधुत विभाग को दी थी लेकिन विभाग भी इस पर चुप्पी साधे हुए है, और वहा के ग्रामीणों ने तंग आकर वही बांस की लकडियाँ गाड़कर उसी से विधुत तार को लगा दिया है, जो मात्र सर भर की ऊंचाई पर है, और करंट उसमे मौत बनकर दौड़ रही है, और वही उसके पीछे का एक और खम्बा तिरछा होकर गिरने की कगार पर है, जो कब गिर जायेगा कुछ कहा नहीं जा सकता। लिहाजा इस गांव में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन अपने अड़ियल स्वभाव के लिए पहचाना जाने वाला ये विभाग कुम्भ्कर्नीय नींद सो रहा है।