रायपुर. देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात पुलिस शख्त हो गई है. ट्रैफिक के नियमों को पालन नहीं करने वालों के ऊपर यातायात पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है. रोज ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के ऊपर चालान का मामला सामने आ रहा है. और इसी बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महासमुंद जिले से भी ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर एक बाइक चालक व् एक ऑटो चालाक पर भारी भरकम जुर्माना लगा है.
दरअसल बीजापुर जिले के डी.आर.शोरी नाम का एक युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस व् बीमा नहीं था. बाद यातायात पुलिस ने बाइक चालक पर कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद न्यायालय ने शराबी चालक पर 17000 रुपये जुर्माना लगाया.
वहीँ दूसरा मामला महासमुंद जिले का है. वहां एक ऑटो चालक को शराब पीकर ऑटो चलाना भारी पड़ा है. दरअसल जिले के नयापारा निवासी हसमुद्दीन शेख को शराब के नशे में ऑटो चलते हुए यातायात पुलिस ने पकड़ा और न्यायालय में पेश किया. जहाँ न्यायालय ने ऑटो चालक के ऊपर 22000 रूपये का भारी भरकम का जुर्माना लगाया है.