रायपुर. बस्तर से लोकसभा सदस्य दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, राज्य सभा सदस्य फूलोदेवी नेताम ने प्रधानमंत्री मोदी पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को लाने की बात कही है. पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की गई है.
लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित कई राज्यों में लाखों मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. इनमें से कई मजदूर तो सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने घरों में पहुंचे हैं और अभी भी कई मजदूर अपने घर की ओर पैदल ही निकले हुए हैं. इनके पास ना तो रोजगार है. ना भोजन की व्यवस्था और ना ही जीवन यापन करने में सक्षम है. इनमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब मजदूर हैं जो दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए.
पत्र में लिखा गया कि ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया था कि मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कम से कम 2 दिनों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भी इस संबंध में आपको अनुरोध किया गया है. प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि इन राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाए.