सरकारी चावल की चोरी: 29 बोरा चावल और छोटा हाथी वाहन जब्त; 1 गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सोसायटी से सरकारी चावल चोरी करने वाले राशन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संचालक के रिपोर्ट पर चावल चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोर के कब्जे से 29 बोरा चावल एवं छोटा हाथी वाहन बरामद किया है। जिसके बाद राशन चोर को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वही इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।   

Random Image

जानकारी के अनुसार ग्राम कोट में संचालित सरकारी राशन दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह अगस्त में 511 बोरा चावल वितरण के लिए आया था। जिसे हितग्राहियों के बीच वितरण किया जाना था। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 40 बोरा चावल पार कर दिया गया। जिसकी सूचना राशन दुकान संचालक दिनेश पोर्ते द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास मौजूद सीसी टीवी फुटेज का अवलोकन किया। जहाँ अवलोकन के दौरान पुलिस को एक संदेही एवं वाहन नजर आया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा की जा रही खोजबीन के दौरान संदेही युवक ललन यादव 36 वर्ष निवासी सोनतराई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसने पूछताछ के दौरान साथियों संग 40 बोरा चावल चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 29 बोरा चावल समेत छोटा हाथी वाहन क्र CG30D9048 जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 331(4) 305(ई) के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वही राशन चोरी के मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा, एएसआई नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक मनोहर पैंकरा, पंकज देवांगन आदि शामिल थे।