सूने मकान से नगदी सहित सोने, चांदी का सामान पार

सूने मकान से नगदी सहित सोने, चांदी का सामान पार
मकान मालिक के नहीं होने पर नहीं हो सका चोरी का आकलन

अम्बिकापुर

भट्ठी रोड़ स्थित एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने मकान में लगे ताला को तोड़ कमरे के आलमारी में रखे नगदी सहित सोने की जेवरात व चांदी के सिक्के पार कर दिया। मकान मालिक के रिश्तेदारों ने चोरी होने की जानकारी लगने पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि रिश्तेदारों थाने में 15 हजार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिश्तेदारों के अनुसार मकान से इससे ज्यादा चोरी होने की बात कही जा रही है जिसका आकलन मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल सकेगा। घटना के बाद आज सुबह कोतवाली, क्राईम ब्रांच व डाॅग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मकान का जायजा लिया। वही खोजी कुत्ता भट्ठी रोड़ से गुदरी बाजार स्थित एक जनरल स्टोर के पास से भटक गया।
जानकारी के अनुसार भट्ठी रोड़ निवासी हिमांशु रंजन वर्मा पिता धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आज सुबह उसके पड़ोसी रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया की उसके बड़े पिता नरेन्द्र कुमार वर्मा के मकान में गेट में लगा ताला टूटा व मकान में बत्ती जली हुई है। जिस पर हिमांशु सहित उसके परिवार ने मकान में जाकर देखा तो मकान के चार-पांच कमरे में लगे ताला टूटा व एक कमरे में रखे आलमारी खुला हुआ था। जिसे देख तत्काल अपने बड़े पिताजी को फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी साथ ही आलमारी मे रखे सामानों के बारे में पूछा ता पता चला की आलमारी में रखे नगद 6 हजार, एक जोड़ी सोनी की टप व 10 नग चांदी के सिक्के गायब है। पुलिस के अनुसार मकान में चोरी हुई नगदी सहित सोने-चांदी की सामानों की कीमत 15 हजार रूपये आंकी गई है। वहीं मकान मालिक के रिश्तेदार के अनुसार लगभग 30 हजार से अधिक का सामान चोरी हुइ्र है। हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि उसके बड़े पिता नरेन्द्र कुमार वर्मा विद्युत विभाग में सहायक ग्रेट एक क्लर्क के पद पर पदस्त है और 18 जनवरी को सहपरिवार कन्याकुमारी घुमने गये हुये है। जिनके आने के बाद ही पता चल सकेगा की मकान से चोरों ने क्या-क्या सामान चोरी कर ले गये है। बहरहाल पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।