व्हाट्सएप्प ग्रुप पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी शेयर करना शिक्षक को पड़ा भारी..कलेक्टर ने किया सस्पेंड

कांकेर। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से जुड़ी भ्रामक जानकारी फैलाने पर कलेक्टर ने खण्ड स्त्रोत समन्वयक को निलंबित कर दिया है। दरअसल विकासखंड नरहरपुर के खण्ड स्रोत समन्यवक हिमंन कोर्राम ने कोरोना वायरस को लेकर व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक भ्रामक और अपुष्ट पोस्ट कर दी थी।

Random Image

जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर केएल चौहान ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग एवं सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए हिमन कोर्राम को निलंबित कर दिया है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।

गौरतलब है देश मे इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की फेक न्यूज़ सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही है। जिसको लेकर भारत सरकार ने अपील की है की बिना पुष्ट सूचना के कोई भी भ्रामक खबरें शेयर नहीं करें। इसके लिए कई जगह जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।