- सड़क किनारे लगे रजाई दुकान कंपनी बाजार में हुये शिप्ट
- निगम की सामान्य सभा की बैठक में लिया गया था निर्णय
अम्बिकापुर
नगर के गुदरी चौक स्थित रजाई दुकान सहित नगर के मुख्य मार्ग में लगाये जा रहे रजाई दुकानों को कंपनी बाजार में शिप्ट करने का कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया। निगम की टीम ने गुदरी चौक स्थित रजाई दुकानों को आज कंपनी बाजर में शिप्ट करा दिया है। निगम के कर्मचारियों ने बताया की गांधीनगर क्षेत्र के रजाई दुकानों को भी एक दो दिन के भीतर कंपनी बाजार में शिप्ट करा दिया जायेगा। नगर के लगभग 28 रजाई दुकानों का चिन्हांकन पूर्व में ही कर लिया गया था।
गौरतबल है कि शहर के अंदर गुदरी चौक के समीप चर्च रोड़ पर स्थित रजाई दुकानों में पिछले माह आग लग जाने से दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे और आगजनी से भारी नुकसान हुआ था। आगजनी के बाद व्यवसायियों ने रजाई दुकानों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी। वार्ड के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निगम के सामान्य सभा की बैठक में रजाई दुकानों को कंपनी बाजार में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए प्राप्त 27 आवेदनों पर विचार करने के बाद लाॅटरी सिस्टम से व्यवसायियों को कंपनी बाजार स्थित 27 दुकानोें का आबंटन कर दिया गया था। दुकानोें के आबंटन के होने के बाद भी रजाई दुकानदार कंपनी बाजार में शिफ्ट किए जाने में आनाकानी कर रहे थे।
पिछले दिनों महापौर डां. अजय तिर्की ने भी रजाई दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए दों दिनों कें अंदर कंपनी बाजार में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया था। लेंकिन महापौर के अल्टीमेटम को भी रजाई दुकानदारों द्वारा दरकिनार करते हुए कंपनी बाजार में शिफ्टिंग सें इंकार किया दिया था। निर्धारित समय के बाद भी रजाई दुकानों को नहीं हटाने पर आज निगम की टीम गुदरी चैक पहुंची और वहां के 10 दुकानों को कंपनी बाजार में शिप्ट कर दिया गया। निगम कर्मियों ने बताया कि नगर में 28 रजाई दुकानों का चिन्हांकन किया गया है। कुछ दुकाने गांधीनगर क्षेत्र में भी है उन्हे जल्द की कंपनी बाजार में शिप्ट कर दिया जायेगा।