• अप्रवासी भारतीय द्वारा शादीशुदा होते हुए भी छलपूर्वक की गई दूसरी शादी
• पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
राजनांदगांव। 14 दिसंबर को पीड़िता ने थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू पिता हीरालाल साहू, जो पीड़िता के परिवार को अमेरिका में नौकरी करना व कुंवारा होना बताया था, जिस पर परिवार की रजामंदी से 9 दिसंबर को पीड़िता की शादी सामाजिक रीति-रिवाज से आरोपी शैलेंद्र साहू के साथ संपन्न हुई।
शादी के 02 दिन बाद पीड़िता व उसके परिवार को जानकारी मिली कि आरोपी पहले से शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं। तत्पश्चात पीड़िता द्वारा थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट करने पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्र. 294/2020 धारा 498-ए, 418, 420, 494, 376, 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।
एसपी डी.श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, एसडीओपी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षक केपी मरकाम, थाना प्रभारी डोंगरगांव व स्टाफ द्वारा प्रकरण के आरोपी शैलेंद्र साहू तथा अन्य आरोपियों मुख्य घनश्याम साहू, हीरालाल साहू, हेमवती साहू, साकिन अर्जुनी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।